भारत कई भाषाओँ वाला देश है यहाँ अनेकों भाषाएँ बोली जाती है और भारत में अधिकांश जगहों पर हिंदी भाषा बोली जाती है। हिंदी भारत की मातृभाषा है। हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हालाँकि हिंदी भारत की राष्ट्र भाषा नहीं है इसे भारत में राजभाषा का दर्जा मिला हुआ है। दरअसल हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 2 बार मनाया जाता है जिसमे से विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को और राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितम्बर को मनाया जाता है। विश्व हिंदी दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य हिंदी का प्रचार प्रसार है। पहला हिंदी दिवस सम्मेलन 10 जनवरी 1974 को महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित हुआ था। जिसमे 30 देशों के 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे। तब से प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
#विश्वहिंदीदिवस #worldhindiday #vishwahindidiwas #hindidiwas #हिंदी_दिवस #hindiday #hindi #language #ble #beatoflife #entertainment #beat #life #bleindia #beatoflifeentertainment #digitalmarketing #socialmediapost #socialmediamarketing